लाइफस्टाइल- बाल जगत, महिला जगत

 ब्रह्माकुमारी आश्रम में खुशहाल जीवन पर महिलाओं ने रखे विचार  

पीआर पब्‍लि‍क स्‍कूल की प्रधानाचार्या, विधायक की पत्‍नी तथा स्‍वस्‍थ्‍य विभाग की महिला कर्मचारी ने साझा किए अनुभव

LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनर के  बामनहेरी स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के दिव्य अनुभूति भवन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर खुशहाल महिला खुशहाल परिवार कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में सपा विधायक चंदन चौहान की पत्नी यशिका चौहान ने कहा की महिलाओं पर परिवार व समाज की बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है। महिलाओं के लिए सबसे महत्वपूर्ण उसका परिवार होता है। आजकल डिप्रेशन व सुसाइड के जितने मामले है। उतने पुराने समय में नहीं थे। महिलाओं को  तनाव से मुक्ति पाने के लिए अपनी खुशी अपने अंदर ढूंढने की जरूरत है। पीआर पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या मानसी सिंघल ने कहा कि हम सभी को शांति की जरूरत है, ताकि हम अपने परिवार को खुश रख सकें। वहीं आप जिस शांति को खोज रहे हैं, वह सच में ब्रह्माकुमारीज आश्रम में ही मिलती है। यहां आकर परिवार, समाज को शांति की राह मिलती है। यूनिसेफ से जुड़ी तरन्नुम ने कहा की महिलाओं को अपनी जिम्मेदारियों को निभाने के साथ-साथ अपना स्वयं का भी ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि यदि हम स्वयं स्वस्थ होंगे तो हम सभी का ध्यान रख सकते हैं। ब्रह्माकुमारीज सेंटर में जीवन जीने की कला सिखाई जाती है, जो मुझे बहुत ही अच्छा लगी। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की जिला संयोजक नीरज गौतम ने कहा कि यदि महिला खुशहाल रहेगी तो परिवार भी खुशहाल होगा और महिला खुशहाल तभी होगी, जब महिलाओं का आध्यात्मिक सशक्तिकरण होगा।  दिव्य धाम ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र की इंचार्ज जयंती दीदी ने कहा कि हम सभी को शब्दों की शक्ति को बचाना चाहिए तथा उस शक्ति को सकारात्मक कार्यों में लगाना चाहिए। गांधीनगर ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र की इंचार्ज बबीता बहन ने गहन राजयोग का अभ्यास कराया। संचालन बीके तारा बहन ने किया। कार्यक्रम में उर्मिल बहन, अंजू, गीता, प्रतिमा, रेखा, मंजू, तनु, भारती, एवं मीडिया प्रभारी केतन कर्णवाल आदि उपस्थित रहे।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button