उत्तर प्रदेशलाइफस्टाइल- बाल जगत, महिला जगत
पॉक्सो एक्ट को लेकर स्थानीय समिति की बैठक
LP Live, Muzaffarnagar: कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न को लेकर पाश एक्ट 2013 के अंतर्गत गठित स्थानीय समिति की बैठक मंगलवार को बैठक हुई। जिला प्रोबेशन कार्यालय में हुई बैठक की अध्यक्षता समिति की बैठक आशा जैन ने किया। इस दौरान उन्होंने सदस्य डा. राजीव कुमार, हेमलता व जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार के साथ समिति कार्यों को लेकर विचार-विमर्श किया। इस दौरान बताया कि प्रतिष्ठानों पर महिलाओं के साथ यौन उत्पीडन के विरुद्ध सुरक्षा प्रदान करने पर पॉक्सो एक्ट काम करेगा। स्थानीय समिति की बैठक में महिलाओं की सुरक्षा एवं सभी संस्थानों, कार्यालयों एवम अन्य कार्यस्थलों में आंतरिक समिति के गठन किया जाएगा।