

LP Live, Muzaffarnagar: मुज़फ्फरनगर के बुढाना कस्बे में साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडने के मामले में पुलिस ने तीन साजिशकर्ताओं समेत 19 आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। मामले में ओवैसी की पार्टी AIMIM का यूथ जिलाध्यक्ष भी इसमें शामिल है, जो फरार है। आरोपी साजिश के तहत पुलिस पर दबाव बनाने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस जांच में पता चला है कि भीड़ को एकत्र करने के लिए AIMIM के विधानसभा अध्यक्ष के वाट्सएप ग्रुप से मैसेज किए गए थे। पुलिस ने पांच मोबाइल व एक पेन ड्राइव भी बरामद की है।
पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता करते हुए एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि अखिल त्यागी ने दूसरे वर्ग के धर्म पर अशोभनीय टिप्पणी कर दी थी। विरोध में सैंकड़ों युवकों ने सड़क पर उतरकर जमकर बवाल किया था। इस मामले में 700 अज्ञात आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गयी थी। आरोपियों की शिनाख्त के लिए पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिसमे 50 लोगों को चिन्हित किया गया। एसएसपी ने बताया कि मामले में 19 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसमे AIMIM का बुढाना विधानसभा अध्यक्ष एव नगर अध्यक्ष आजम, हसनैन व राहिल शामली है। मुख्य साजिशकर्ता हसनैन है, जबकि साजिश में शामिल AIMIM यूथ जिलाध्यक्ष रमीज माविया उस्मानी व तारीक फरार है। इन्हीं पांचों आरोपियों ने व्हाट्सएप गु्रप पर आडियो मैसेज भेजकर लोगों को एकत्रित कर उकसाया था। अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिशें दे रही है।

आरोपियों में यूटयूबर भी शामिल
एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियो में एक यूट्यूबर राशिद निवासी जौला गांव भी शामिल है। राशिद के गोल्डन भारत ग्रुप पर अखिल त्यागी ने टिप्पणी की थी और राशिद ने ही एआइएमआइएम के पदाधिकारियों को बवाल के लिए उकसाया था। एआइएमआइएम का बुढ़ाना विधानसभा का अध्यक्ष रमिज अभी फरार है।
यूट्यूबर समेत यह गए जेल :हसनैन निवासी बडी मस्जिद कस्बा बुढाना (मुख्य साजिशकर्ता), राहिल निवासी काजीवाडा, आजम निवासी काजीवाडा (एआईएमआईएम नगर अध्यक्ष), समी कुरैशी निवासी मौहल्ला कस्यावान, कैफ उर्फ मोदी पहलवान निवासी मौहल्ला छोटा बाजार, उजैफ निवासी मौहल्ला छोटा बाजार, जुनैद निवासी मौहल्ला काजीवाडा, कासिफ निवासी मौहल्ला पश्चिमी पछाला, मासूम निवासी मौहल्ला शाहवाडा, असद निवासी मौहल्ला छोटा बाजार, फैज उर्फ बिल्ली निवासी लुहसाना रोड, इखलाख निवासी सरकारी अस्पताल के पीछे कस्बा बुढाना, समीर उर्फ दिलजान निवासी कमल टाकीज के पीछे, इसरार निवासी मौहल्ला नई बस्ती, राशिद निवासी ग्राम जौला, आस मौहम्मद निवासी लुहसाना रोड, नावेद निवासी छोटा बाजार, शमसाद निवासी कस्बा बुढाना, सैफ उर रहमान निवासी ग्राम रसूलपुर दभेडी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
