रोहिताश वर्मा को मिला उत्कृष्ठ पत्रकारिता पुरस्कार
भारतीय प्रेस परिषद के द्वारा ग्रामीण पत्रकारिता मे राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजे जा चुके रोहिताश वर्मा
LP Live, New Delhi: दिल्ली पब्लिक लाईब्रेरी में साहित्यिक संस्था हिंदी-उर्दू अदबी संगम व विचार लहर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सम्मान समारोह में जिले के पत्रकार रोहिताश कुमार वर्मा को उत्कृष्ठ पत्रकारिता से पुरस्कृत किया गया।
समारोह में मुख्य अतिथि नई दिल्ली महानगर पालिका के संयुक्त निदेशक अब्दुल वहीद अंसारी, इंडिया हज सोसायटी के चेयरमैन मुकित खान, सरंक्षक, डॉ पूनम गोड़ व कार्यक्रम संयोजक एवं संस्था के संस्थापक अध्यक्ष डॉ० सैयद अली अख़्तर नक्वी आदि ने हरियाणा, पंजाब, चंड़ीगढ, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक आदि प्रांतों से चयनित लेखक, शिक्षक व पत्रकार बुद्धिजीवियों को सम्मानित किया गया। जिसमें जिले से 25 वर्षो से ग्रामीण पत्रकारिता में दैनिक जागरण के लिए उत्कृष्ट पत्रकारिता कर रहे रोहिताश कुमार वर्मा को उत्कृष्ठ पत्रकारिता के लिए पुरस्कृत किया गया। इससे पहले भी श्री वर्मा को भारतीय प्रेस परिषद के द्वारा ग्रामीण पत्रकारिता मे राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजे जा चुका है। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निर्वाल, ब्लॉक प्रमुख अनिल राठी, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के रामकुमार शर्मा, रालोद के मंडल अध्यक्ष प्रभात तोमर, जोगिंदर वर्मा, राष्ट्रीय सैनिक संस्था के प्रदेश अध्यक्ष केपी सिंह में जिला अध्यक्ष अशोक कुमार आदि ने उन्हें बधाई दी है।