सही साबित हुई ज्योतिषविद विवेक शास्त्री की भविष्यवाणी
LP Live, Muzaffarnagar: ज्योतिषविद विवेक शास्त्री ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए पूर्व में प्राकृतिक आपदाओं को लेकर की गई घोषणाओं को भविष्य में सत्य होने का दावा किया है।
ज्योतिषविद विवेक शास्त्री ने बताया कि 19 मई 2021 को उन्होंने बताया था कि 17 जनवरी 2023 से गोचर का शनि ग्रह अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ राशि में प्रवेश करेगा और यें 29 मार्च 2025 तक कुंभ राशि में रहेगा। इसके कारण शनि ग्रह का प्रभाव भारत, नेपाल, चाइना, श्रीलंका और अमेरिका पर अधिक होगा, जिसके कारण इन पांच देशों के लोगों को प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ेगा। बताया कि 24 जनवरी 2023 को नेपाल में भूकंप से धरती कांप गई थी। इस भूकंप के कारण उत्तर भारत पर भी असर पड़ा था। उन्होंने बताया 23 फरवरी को चाइना में भूकंप आया था, जिसका असर पर भी उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके से पड़ा था। 13 जून 2023 की दोपहर करीब 2 बजे कश्मीर में तेज भूकंप के झटके आए थे। इसके बाद 26 मई 2024 की रात बंगाल में भयंकर चक्रवाती तूफान आया था और फिर आठ सितंबर 2024 को चीन में यागी तूफान और हाल ही में अमेरिका में मिलटल तूफान ने कहर मचाया। उन्होंने बताया कि यह भविष्यवाणी पहले ही हमारी तरफ से की गई थी, जो सत्य साबित हो रही है।