लेडीज क्लब की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय


LP Live, Muzaffarnagar: नई मंडी लेडीज क्लब की मंगलवार को जनरल आम बैठक हुई। इसमें क्लब के सभी नवनियुक्त सदस्यों ने कमेटी का गठन किया। नवनियुक्त टीम पदाधिकारियों ने आगे की योजनाओं पर काम करने पर विचार-विमर्श किया।

नई मंडी लेडिज क्लब में नवनियुक्त अध्यक्ष रीना अग्रवाल, सचिव डा. रिंकू एस गोयल, कोषाध्यक्ष मोनिका गोयल बनी। वहीं उपाध्यक्ष मंजरी कुमार और सहसचिव रेनू अग्रवाल बनी। नई कमेटी गठन के बाद हुई पहली बैठक में पूर्व सचिव सरिता स्वरूप ने नई टीम का परिचय सदन से करवाया। संरक्षक बीना शर्मा और डा. ललिता माहेश्वरी ने रूपरेखा समझाई। इस अवसर पर रीना अग्रवाल ने क्लब के प्रतीक चिन्ह और विजन (परिवर्तन से प्रगति की उड़ान) के बारे में सभी सदस्यों को जानकारी दी। इसके साथ ही नई योजनाओं और क्लब में होने वाले परिवर्तनों के बारे में विचार-विमर्श किया। इस अवसर पर डा. रिंकू एस गोयल ने बताया, वें अपने लेडीज क्लब को नई ऊंचाइयों पर पहुंचना चाहती हैं, जिससे यह महिला सभा गौरवांवित हो। इसमें लेडीज क्लब का प्राजेक्ट बाल मंदिर स्कूल और ऊंचाइयों को छुए। अन्य ने भी अपने विचार रखे। बैठक में मोना कपूर, डा. रेनू, सरिता स्वरूप, अंकिता बिंदल, सपना कुमार, सानिया बिंदल ,मयूरी स्वरूप, पल्लवी स्वरूप, निरुपमा गोयल, डा. आरती अग्रवाल, रेखा अरोड़ा आदि मौजूद रहे।
