भोपा गंग नहर में बाइक सहित गिरे तीन युवक, एक लापता
LP Live, Muzaffarnagar: शुक्रवार देर शाम मुजफ्फरनगर के भोपा क्षेत्र की निरगाजनी गंग नहर झाल पर बाइक सवार तीन दोस्त नहर में गिर गये, जिसमे दो युवकों को बाहर निकाल लिया गया, जबकि एक लापता है।
जनपद सहारनपुर के देवबन्द निवासी 18 साल के रहीम पुत्र रमजानी अपने दोस्त हैदर पुत्र राशिद 19 वर्ष व फारुख पुत्र मंगल 21 वर्ष के साथ शुक्रवार की देर शाम बाइक से अपनी बहन के घर ककरौली थाना के गाँव खेड़ीफ़िरोज़ाबाद जा रहे थे। जैसे ही वह भोपा थाना क्षेत्र के निरगाजनी नहर झाल पर पहुँचे तभी सामने से आ रही कार की तेज लाइट में उनकी बाइक का संतुलन बिगड़ गया। बाइक अनियंत्रित होकर गंग नहर में जा गिरी। वहाँ से गुज़र रहे राहगीरों ने किसी प्रकार रहीम व हैदर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन फारुख का कोई पता नही चल सका। मौके पर पहुँची पुलिस द्वारा फारुख की तलाश की जा रही है।