पुरानी रंजिश में हुई किसान संदीप त्यागी की हत्या, दो गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी मां-बेटे को गांव से कर लिया गिरफ्तार, हत्या के बाद मां ने तालाब में फेंक दिया था आलाकत्ल


LP Live, Muzaffarnagar: पुलिस ने मुजफ्फरनगर के गांव सोहजनी तगान में हुई प्रदीप उर्फ संदीप त्यागी की हत्या का राजफाश किया है। पुरानी रंजिश के चलते चचेरे भाई ने बलकटी से गला काटकर हत्या की थी और आलाकत्ल को आरोपी की मां ने गांव के तालाब में फेंक दिया था। पुलिस ने मां-बेटे की गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

रविवार को पुलिस लाइंस सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया, 13 और 14 की रात को मंसूरपुर थानाक्षेत्र के सोहजनी तगान गांव में प्रदीप उर्फ संदीप त्यागी पुत्र गुरुदत्त की घेर में सोते समय हत्या कर दी गई थी। संदीप की पत्नी ने अज्ञात में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। एसपी सिटी ने सीओ खतौली डा. रवि शंकर के नेतृत्व में तीन टीमें गठित की थी। एक टीम में मंसूरपुर थाना प्रभारी रोजन्त त्यागी को लगाया था। जांच के दौरान थाना प्रभारी रोजन्त त्यागी को पता चला कि संदीप की परिवार के ही देवदत्त से पुरानी रंजिश चल रही थी। गांव के कई लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर रविवार सुबह निकुंज उर्फ मनोहर पुत्र देवदत्त को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। शुरूआत में निकुंज पुलिस को गुमराह करता रहा। पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने संदीप की हत्या काे कबूल लिया। एसपी सिटी ने बताया कि आरोपी निकुंज के माता-पिता से संदीप और उसके परिवार ने पूर्व में घर में घुसकर मारपीट की थी, तभी से निकुंज इसका बदलना लेने की फिराक में था। घटना वाली रात निकुंज नशे की हालत में संदीप के घेर में बलकटी लेकर पहुंचा और सोते समय संदीप की गर्दन और शरीर पर बलकटी से कई वार कर मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद वह घर आ गया और मां इंदु ने उससे बलकटी को लेकर गांव में स्थित तालाब में फेंक दी थी। एसपी सिटी ने बताया, मां-बेटे की निशानदेही पर आलाकत्ल बरामद कर लिया गया।
