उत्तर प्रदेशक्राइम
मुजफ्फरनगर में रोडवेज बस का स्टेयरिंग फैल
LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर से लखनऊ जाने वाली बस मीरापुर के गांव शिवपुरी के निकट जाते ही दुर्घटना का शिकार हो गई। बस का स्टेयरिंग फैल होने से हुए हादसे में यात्रियों की जान बाल बाल बच गई, हालाकि कुछ यात्रियों को मामूली चोट आई है।
शनिवार की सुबह मुजफ्फरनगर डिपो की एक बस बिजनौर से वायार बरेली लखनऊ जा रही थी, जैसे ही बस मीरापुर में गांव शिवपुरी के पास पहुंची तो अचानक से बस का स्टेयरिंग फैल हो गया। चालक अनिल ने बस को नियंत्रित करने का प्रयास किया, तो यात्रियों की चींखपुकार मच गई। इसके बाद बस अनियंत्रित होते हुए सड़क किनारे खाई में घुस गई, जिससे कुछ यात्री मामूली रूप से घायल हुए। आसपास के लोगों की मदद से यात्रियों को बाहर निकाला गया। सूचना पर डिपो के अधिकारी व पुलिस घटना स्थल पर पहुंची इस हादसे में किसी यात्री का गंभीर चोट नही आई है।