मुजफ्फरनगर में ग्रीन हाईट सहित सात जगह लगी आग, रातभर जागते रहे फायर बिग्रेड कर्मचारी
LP Live, Muzaffarnagar: दीपावली पर जमकर आतिशबाजी हुई, लेकिन फायर बिग्रेड की टीम पूरी रात सड़कों पर दौड़ती रही। पटाखों की चिंगारी और अन्य कारणों से गुरुवार को सात स्थानों पर आग लगी। सबसे बड़ी आग रुड़की रोड स्थित जगदंबा ट्रेडर्स के कपड़ों के गोदाम में लगी, जिसमें 10 लाख से अधिक का नुकसान हुआ और फायर कर्मियों को आग बुझाने में चार घंटे से अधिक का समय भी लगा।
मुजफ्फरनगर के मुख्य अग्निश्मन अधिकारी अनुराग कुमार ने बताया कि गुरुवार को दीपावली के अवसर पर सुबह करीब पांच बजे भोपा पुल के पास मुस्तफाबाद में कूड़े के ढेर में आग लग गई, जिसके लिए उनकी टीम पहुंची और आग पर काबू पाया। इसके बाद 7:18 बजे गांव धौलरा में आग की सूचना मिली। टीम ने पहुंचकर ईंट भट्टे में लगी आग पर काबू पाया। वहीं एटूजेड रोड पर स्थित ग्रीन हाइट्स में फ्लैट में आग लग गई। इंवर्टर में वहां आग लगने पर फायर बिग्रेड के कर्मचारी पहुंचे, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। इसके बाद दोपहर में कूकड़ा ब्लाक स्थित सोमपाल की पकड़े की दुकान में आग लग गई, जिसे बूझाने में टीम को मशक्कत करनी पड़ी। वहीं गांधी कालोनी के गली नंबर 10 में खाली प्लाट और गली नंबर 13 स्थित साहिल अरोरा के मकान में आग लग गई। सूचना पर अलग-अलग समय गांधी कालोनी में फायर बिग्रेड की गाड़ी आग बुझाने के लिए पहुंची। वहीं दीपावली की रात करीब दो बजे रुड़की रोड स्थित कपड़ा व्यापारी शुभम कुमार के जगदम्बा ट्रेडर्स के नाम से बने गोदाम में आग लगी। आग से गोदाम में भरे लोवर आदि सामान जलकर रख हो गया। आग इतनी भयंकर थी कि चार घंटे के बाद शटर कटवाकर आग पर काबू पाया गया। इसके अलावा भी छोटी-मोटी जगह आग लगी, जिसे लोगों ने खुद ही बुझा दिया।