मुजफ्फरनगर में कार से पकड़े गए 58.32 लाख रूपये


LP Live, Muzaffarnagar:सिविल लाइ पुलिस ने रेलवे स्टेशन से तीन स्क्रैप कारोबारियों को 58.32 लाख रुपए की नकदी के साथ पकडा है। पुलिस तीनों को लेकर थाने पर आ गयी। पैसे के संबंध में कोई दस्तावेज न दिखाने पर सूचना आयकर विभाग की टीम को दी। थाने पर पहुंची टीम रकम को थाने में जमा कराकर स्क्रैप कारोबारियों को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गयी।

थाना सिविल लाइन पुलिस देर रात रेलवे स्टेशन पर चैकिंग कर रही थी। चैकिंग के दौरान शक होने पर पुलिस ने तीन युवकों की तलाशी कराई। उनके पास से बरामद दो बैग में 58.32 लाख रुपए की नगदी बरामद हुई। पुलिस ने तीनों को लेकर थाने पर आ गयी। नगदी के साथ पकडे गए हिमांशु निवासी पट्टावास थाना नफासर जिला बिकानेर राजस्थान, वेरुदान निवासी गली नम्बर 5 शेरुणा जिला बिकानेर राजस्थान व कुलदीप निवासी शेरुणा जिला बिकानेर राजस्थान के रहने वाले है। वर्तमान में तीनों गांधी कालोनी की गली नम्बर 9 में रह रहे है। उन्होंने पूछताछ में बताया कि यह रकम स्क्रैप के कारोबार से जुटाकर लाए है। जनपद में वह स्क्रैप कारोबारी मारुफ के साथ मिलकर काम कर रहे है। रकम के संबंध में वे कोई दस्तावेज पुलिस को नहीं दिखा पाए। यह रकम वे हरियाणा के यमुनानगर लेकर जा रहे थे। थाना सिविल लाइन पुलिस ने मामले की जानकारी आयकर विभाग को दी। मेरठ से आयकर विभाग के निरीक्षक जबर सिंह अपनी टीम के साथ रविवार को थाना सिविल लाइन पहुंचे। उन्होंने तीनों स्क्रैप कारोबारियों से बरामद रकम के संबंध में पूछताछ की। आयकर विभाग की टीम ने रकम को थाना सिविल लाइन में लिखापढी में दाखिल करा दी। पूछताछ में सामने आये स्क्रैप कारोबारी मारुफ के बारे में भी आयकर विभाग की टीम जानकारी कर रही है। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि चैकिंग के दौरान तीन लोगों से 58.32 लाख की नगदी बरामद हुई थी। आयकर विभाग की टीम इस मामले में कार्रवाई करेगी।
