अपराधउत्तर प्रदेशक्राइम
सीएमएस को आई ईडी की फर्जी कॉल, खाते से उड़े 37 लाख रुपये
साइबर सैल ने फ्रिज कराए चार लाख रुपये, पुलिस की जांच जारी
May 3, 2024
0 442 2 minutes read


LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर के बेगराजपुर स्थित मुजफ्फरनगर मेडिकल कालेज के सीएमएस को ईडी व सीबीआई का डर दिखाकर साइबर ठगों ने 37 लाख रुपये की ठगी कर ली। सीएमएस की शिकायत को मंसूरपुर पुलिस ने साइबर सेल को ट्रासंफर कर दिया। साइबर सैल ने मामले की जांच करते हुए कुछ बैंक खातों को फ्रिज कर करा दिया है। सीएमएस से अलग-अलग बैंकों खातों में लाखों की धनराशि ट्रांसफर कराई गई है।
मंसूरपुर थाना क्षेत्र के बेगराजपुर गांव स्थित मुजफ्फरनगर मेडिकल कालेज में डा. कीर्ति गिरी गोस्वामी सीएमएस के पद पर तैनात है। उनके पास कुछ दिन पूर्व एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर बताया कि उनके खिलाफ ईडी व सीबीआई जांच कर रही है। फोन करने वाले व्यक्ति ने उन्हें जांच के नाम पर डराने शुरु कर दिया। वर्चुअल कस्टडी बताकर उन्हें डराते हुए लाखों की धनराशि की डिमांड की गयी। मेडिकल कालेज के सीएमएस साइबर ठगों के झांसे में आ गए। साइबर ठगों ने उसके बाद उनसे धनराशि की मांग की। सूत्रों का कहना कि साइबर ठग के झांसे में आकर सीएमएस ने कई बार में साइबर ठगों के बताए अलग-अलग बैंक खातों में लगभग 37 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। मोटी रकम ट्रांसफर करने के बाद भी साइबर ठगों ने उनसे और धनराशि की मांग की। शक होने पर सीएमएस डा. कीर्ति गिरी ने पूरे मामले की शिकायत मंसूरपुर पुलिस से की। मंसूरपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच साइबर सैल को ट्रांसफर कर दिया। अब साइबर सेल पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। जिन बैंक खातों में धनराशि ट्रांसफर कराई गई है, उन सभी बैंक खातों की साइबर सैल जांच कर रही है।साइबर सेल ने चार लाख रुपये बैंक में फ्रिज कराया
37 लाख रुपये की ठगी के मामले में साइबर सेल गहनता से जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि साइबर सेल 4 लाख रुपये बैंक में फ्रिज करा चुका है। बाकी रकम के संबंध में साइबर सैल अभी कार्रवाई कर रही है।
37 लाख रुपये की ठगी के मामले में साइबर सेल गहनता से जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि साइबर सेल 4 लाख रुपये बैंक में फ्रिज करा चुका है। बाकी रकम के संबंध में साइबर सैल अभी कार्रवाई कर रही है।

बोल साइब सेल इंचार्ज
मुजफ्फरनगर साइबर सेल प्रभारी सुल्तान सिंह का कहना है कि मंसूरपुर पुलिस द्वारा साइबर सेल में शिकायती पत्र ट्रांसफर किया गया था, इसके आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। साथ ही कुछ धनराशि बैंक खाते में फ्रिज करा दी गई है। साइबर ठगों को चिन्हित कर विभागीय कार्यवाही की जा रही है।

May 3, 2024
0 442 2 minutes read