देहरादून से पहुंची हालमार्क टीम, सर्राफा बाजार से ज्वैलर्स गायब


LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर शहर के सर्राफा बाजार और भगत सिंह रोड पर चल रही ज्वैलरी की दुकानें और शोरूम में बिना हालमार्क खोटा सोना विक्रय की सूचना पर देहरादून से बीआइएस हालमार्क टीम पहुंची। नगर कोतवाली पुलिस टीम के साथ जांच के लिए बाजार में पहुंची टीम को देख सर्राफा बाजार और भगत सिंह रोड से अधिकतर ज्वैलर्स दुकानें बंद कर गायब हो गए। व्यापारी आसपास ही घूमते रहे, लेकिन अपनी दुकानों के शटर नहीं खोले। करीब एक घंटे तक बाजार में भ्रमण के बाद टीम अधिकारी वापस लौट गए। टीम ने कुछ व्यापारियों के प्रतिष्ठानों से सैंपल भी लिए हैं।

बीआइएस हालमार्क की देहरादून रीजन की टीम गुरुवार की शाम मुजफ्फरनगर में पहुंची। नगर कोतवाली से पुलिस टीम लेकर विभाग के डिप्टी डायरेक्टर श्याम कुमार, असिस्टेंट डायरेक्टर नीलम सिंह आदि अधिकारी सर्राफा बाजार में जांच के लिए पहुंचे। टीम ने सर्राफा बाजार में किसी एक प्रतिष्ठान की खोज के लिए भ्रमण किया। टीम को देखकर सर्राफा बाजार में कई ज्वैलर्स दुकानें बंद कर गायब हो गए। टीम अधिकारियों ने खुले दुकानों के संचालकों से वार्ता की, लेकिन जांच के लिए चिन्हित की गई दुकान के बारे में कुछ नहीं कहा। टीम इसके बाद भगत सिंह रोड पर पहुंची। वहां भी संचालित ज्वैलर्स के शोरूम और दुकानों की पहचान कर कुछ ज्वैलर्स के नाम लिखवाए। करीब एक घंटे भ्रमण के बाद टीम अधिकारी वापस पहुंच गए। टीम अधिकारी श्रीकांत मिश्रा ने बताया की गुरुवार को सर्राफा बाजार और भगत रोड का भ्रमण किया है। सोने की शुद्धता की जांच के लिए कुछ सैंपल लिए गए है। मुजफ्फरनगर में आने वाले दिनों में सैंपलिंग होनी है। इसके लिए स्थलीय निरीक्षण कर कार्य योजना की तैयारी शुरू की है।
