दिल्ली चांदनी चौक की भगीरथ पैलेस मार्किट में भीषण आग, सैकड़ो दुकाने जली
LP Live, New Delhi: पुरानी दिल्ली में लाल किले के सामने इलेक्ट्रिक सामन के लिए मशहूर भगीरथ पैलेस में शॉर्ट सर्किट से लगी आग में सैकड़ो दुकाने जलकर खाक हो गई। हजारों करोड़ों का नुकसान हो गया। इस मार्किट में बिजली के तार से लेकर खिलौने वाली कार तक, फ्रिज-एसी से लेकर अल्टा-मॉडर्न टीवी और साउंड सिस्टम तक मिलते हैं। बताया जा रहा है की चांदनी चौक के पास इस इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में कल रात भीषण आग लग गई। आग दिल्ली के भगीरथ पैलेस मार्केट में लगी थी। चांदनी चौक का भगीरथ पैलेस इलेक्ट्रॉनिक्स का सबसे बड़ा बाजार है। आग की ख़बर लगते ही मौके पर 40 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गईं, लेकिन इलेक्ट्रॉनिक्स सामान होने की वजह से आग तेजी से फैली। आग इतनी भयानक स्तर पर लगी थी कि 40 से ज्यादा फायर दमकल की गाड़ियां होने के बावजूद भी बुझाने में कड़ी मश्क्कत करनी पड़ रही है। चांदनी चौक के भगीरथ पैलेस मार्केट में लगी आग कल रात से आज सुबह तक धधकती रही.