डिप्टी सीएमओ की हत्या में फरार इनामी बदमाश 9 साल बाद गिरफ्तार
पकड़े गए बदमाश पर घोषित था 25 हज़ार रुपये का इनाम, मुजफ्फरनगर की नई मंडी पुलिस को मिली कई साल बाद सफ़लता

LP Live, Muzaffarnagar: बिजनौर जिले में तैनात डिप्टी सीएमओ की हत्या में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी शार्प शूटर को नई मंडी कोतवाली पुलिस ने
गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा व कारतूस बरामद किया है। हत्यारोपी पिछले 9 साल से फरार चल रहा था। पुलिस उसके घर की कुर्की तक कर चुकी है। हत्या के मामले में तीन आरोपी पुलिस गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज चुकी है। यह मामला कोर्ट में विचाराधीन चल रहा है।
नई मंडी कोतवाली प्रभारी ने बताया कि एक अप्रैल 2014 को नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के जानसठ रोड पर सुबह लगभग 8 बजे जानसठ जाने के लिए बस की इंतजार कर रहे बिजनौर जनपद में तैनात डिप्टी सीएमओ डा. सुरेश जौहरी की बाइक सवार हमलावरों ने गोलियों से भूनकर हत्याकर दी थी। उनके भाई दिनेश जौहरी निवासी मोहल्ला लद्वावाला मुजफ्फरनगर ने हत्या में प्लॉट को लेकर चले आ रहे विवाद में इरफान निवासी शेरनगर, सुशील निवासी अलमासपुर व इरफान निवासी महमूदनगर को नामजद कराया गया था। पुलिस की विवेचना में रईस निवासी जलालाबाद जनपद शामली, हाल निवासी गरिमा गार्डन भल्ला कालोनी पसौडा थाना टिल्ला मोड गाजियाबाद का नाम सामने आया था। थाना प्रभारी का कहना कि रईस ने गोली मारकर डिप्टी सीएमओ की हत्या की थी। पुलिस ने आरोपी इरफान, सुशील व इरफान को घटना वाले दिन ही गिरफ्तार कर लिया था, जबकि रईस तभी से फरार चल रहा था। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर नवम्बर 2014 को उसके मकान की कुर्की भी की थी, लेकिन उसके बाद भी उसकी गिरफ्तारी न हो सकी। पुलिस ने फरार शार्प शूटर पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था। मंगलवार को नई मंडी कोतवाली पुलिस ने फरार इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से पुलिस ने तमंचा व कारतूस भी बरामद किए है।
