क्राइम
ट्रक ने मारी बाइक में टक्कर, पत्नी की मौत, पति घायल
LP Live, Muzaffarnagar: नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के जानसठ रोड पर शेरनगर के पास तेज गति से जा रहे एक ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार महिला की मौत हो गई, जबकि उसका पति गंभीर रुप से घायल हो गया।
हरियाणा के पानीपत के अशोक विहार निवासी जमील अपनी पत्नी शबनम के साथ बाइक से जानसठ से मुजफ्फरनगर की ओर आ रहा था। हाईवे पर शेरनगर के पास बाइक में एक ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने शबनम को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल जमील को मेरठ रेफर कर दिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।