क्राइम
जाट कालोनी में महिला के गले से छीनी सोने की चेन, बदमाश फरार
LP Live, Muzaffarnagar: सिविल लाइन थाना क्षेत्र के जाट कालोनी में सोमवार देर शाम अज्ञात स्कूटी सवार बदमाशों ने महिला के गले से सोने की चेन झपट ली। चेन लूटकर बदमाश तेजी से फरार हो गए। महिला ने शोर मचाया तो लोग एकत्रित हो गए। सूचना पर पुलिस ने मामले की जांच की।
सरकुलर रोड के पास जाट कालोनी में खेल कोच मनीष शर्मा अपने परिवार के साथ रहते हैं। सोमवार की देर शाम उनकी पत्नी रुकसाना बाजार से कुछ सामान लेकर घर जा रही थी, जैसे ही वह अपनी गली में पहुंची तो पीछे से दो युवक स्कूटी पर सवार होकर पहुंचे। उनके पास आकर स्कूटी हल्की कर गले से सोने की चेन खींच ली। चेन छीन स्कूटी सवार युवक तेजी से चौधरी चरण सिंह स्पोट्स स्टेडियम की तरफ भाग गए। महिला ने शोर मचाया तो आसपास के लोग आ गए, जिसके बाद 112 हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। पीडिता के पति मनीष शर्मा ने बताया कि आरोपित बदमाश ने चेन छीनकर उनकी पत्नी को गिराने का भी प्रयास किया। लूटी गई चेन एक तौले की थी। पुलिस को घटना की जानकारी दी गई है। एक टीम ने आकर पूछताछ की है।