सौतेली माँ ने 9 वर्ष की बेटी को बेड में किया बंद, पुलिस ने बचाई जान
तहरीर के आधार पर पुलिस ने सौतेली मां के खिलाफ बच्ची को जान से मारने का प्रयास में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
LP Live, Muzaffarnagar: हत्या के इरादे से सौतेली मां ने नौ साल की बेटी को अपने कमरे के बेड में बंद कर दिया। पुलिस को अपहरण की झूठी सूचना देने पर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले। इसके बाद महिला के कमरे की तलाशी ली गयी तो बेटी अर्द्वबेहोशी की हालत मे बेड में बंद मिली। पुलिस ने महिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
मुजफ्फरनगर नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कृष्णापुरी निवासी सुनील शर्मा के छोटे भाई सोनू का अपनी पत्नी से तलाक हो गया था, लेकिन वह अपनी बेटी राधिका को घर पर छोड़ गई थी। बाद में सोनू ने दूसरी शादी आरोपित महिला शिल्पी से कर ली। महिला ने पुलिस को सूचना दी कि उसने नौ साल की बेटी राधिका को सामान लेने के लिए दुकान पर भेजा था, लेकिन वह वापस नहीं लौटी। बच्ची के लापता होने की सूचना मिलते ही पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। शक होने पर पुलिस ने महिला के कमरे की तलाशी ली। नगर कोतवाली प्रभारी आनंद देव मिश्रा ने बताया कि नौ साल की बच्ची महिला के कमरे में बेड से मिली है। बेड में बंद होने के कारण वह बच्ची अर्द्वबेहोशी की हालत में चली गयी थी, लेकिन बच्ची की हालत ठीक है। पुलिस ने सुनील शर्मा की तहरीर पर महिला के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। सीओ सिटी आदित्य विक्रम सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर सौतेली मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बच्ची सहित परिवार वालों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।