ट्रक की टक्कर से स्कूली वैन पलटी, कई बच्चे घायल
आसपास के लोगों ने घायल बच्चों को वेन से निकाला, निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, ट्रक चालक मौके से फरार
LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर के तहसील बढ़ाना में शुक्रवार सुबह स्कूल की वैन अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आकर पलट गई। घटना में वैन सवार आठ बच्चे घायल हो गए।
बढ़ाना क्षेत्र के काला रोड स्थित क्राउन कान्वेंट स्कूल की वैन गांव बड़कता से बच्चों को लेकर जा रही थी। सुबह करीब 9 बजे योगपुरा मार्ग पर अनियंत्रित ट्रक ने वैन में साइड मार दी। वैन सड़क किनारे पलट गई। ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से भाग गया। पलटी वैन से बच्चों की चीख पुकार मच गई। मोहल्ले के लोगों ने दौड़कर बच्चों को बाहर निकाला और वैन को सीधा किया। सभी बच्चों को निकट के भारद्वाज नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। घटना में घायल बच्चों में विराट, सुहानी, सुभम, शौर्य, आरव, आवेश, वर्णित, साहनवी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। सूचना पर नर्सिंग होम में अभिभावकों की भी भीड़ लग गई। सभी के सकुशल होने पर उन्होंने राहत ही सांस ली। स्कूल प्रबंधन ने अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध पुलिस की तहरीर दी है। पुलिस ने ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।