एक करोड़ रुपये की बिजली चोरी में दो जेई सहित चार निलंबित
पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के महाप्रबंधक की टीम ने मुजफ्फरनगर के सुजुडू में पकडी थी बड़ी बिजली चोरी
LP Live, Muzaffarnagar/Meerut: मुजफ्फरनगर के सूजडू बिजली घर क्षेत्र में एक प्लास्टिक दाना बनाने वाली फैक्ट्री में पकडी गई एक करोड़ रुपये से अधिक की बिजली चोरी में पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी ने बड़ी कार्रवाई कर दो जेई और दो टेक्निकल स्टाफ को जांच के बाद निलंबित कर दिया है।
मेरठ पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि. के मेरठ एमडी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने गोपनीय सूचना पर कुछ दिन पूर्व जनपद के शामली बाइपास स्थित प्लास्टिक की दाना फैक्ट्री पर छापा मारा था। अधिशासी अभियंता प्रवर्तन धीरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में विक्रम सिंह प्रवर्तन दल मेरठ तथा एई जेपी यादव ने रात में विद्युत नगरीय वितरण खण्ड-तीन मुजफ्फरनगर के क्षेत्र में संचालित प्लास्टिक दाना फैक्ट्री पर छापा मारा था। उस दौरान स्नेहा ट्रेडर्स के संस्थान में लगे वि्रुत मीटर की इनकमिंग केबल में कट लगाकर 60 एचपी की चोरी पकड़ी गई थी। चोरी का आंकलन किया गया था चोरी एक करोड़ रुपये से अधिक की सामने आई। मीटर संदग्धि होने की स्थिति में मीटर एई को मौके पर बुलाकर मीटर उतारकर सील कराया गया था। वहीं जांच में मीटर के अंदर रिमोट डिवाइस लगाकर आन और आफ सस्टिम मिला था। इस मामले पर महाप्रबंधक ने जांच बैठा दी, जिसकी एक रिपोर्ट सामने आई। जांच रिपोर्ट में जेई राजेश कुमार और अंजनी की भूमिका संदिग्ध मिली, जिन्हें निलंबित कर दिया गया। वहीं टैक्निकल स्टाफ में तैनात शाहनवाज व जेएमडी भरत कुमार को भी निलंबित किया गया। सूत्र बताते हैं कि इस मामले में जांच जारी है, जिसमें दो अफसरों की भूमिका भी संदिग्ध मिली है।
अधीक्षण अभियंता एसके अग्रवाल ने बताया की पूर्व पकड़ी गई बिजली चोरी में दो जेई और दो टेक्निकल स्टाफ को महाप्रबंधक ने निलंबित किया है। बिजली चोरी में उनकी लापरवाही सामने आई थी, जिसके चलते यह कार्रवाई हुई है।