मुजफ्फरनगर: दिल्ली इनकम टैक्स टीम की तीन ठिकानों पर छापेमारी
तीन दिनों से मुजफ्फननगर में घूम रही टीम, आरएएफ के साथ पशु सप्लायर के तीन ठिकानों पर हो चुकी हैं जांच
LP Live, Muzaffarnagar: दिल्ली से पहुंची इनकम टैक्स की टीम तीन दिनों से मुजफ्फरनगर में डेरा डाले हुए हैं। पहले योगेंद्रपुरी, फिर बझेड़ी और जौली के बाद कुछ अन्य जगह भी टीम के पहुंचने की आज संभावना है। पंजाब में पकड़ा गया मीट प्लांट के तार मुजफ्फरनगर के पशु सप्लायरों से जुड़े मिले है, जिसके लिए मुजफ्फरनगर में तीन जगहों पर अब तक छोपेमारी हो चुकी है। बताया जा है कि योगेंद्रपुरी की गली नंबर नौ में जिस मकान में छापा मारा है। उसका मालिक कई बड़े मीट प्लांट से जुड़ा हुआ है और उन्हें पशुओं की सप्लाई करता है। बझेड़ी में भी छापेमारी के दौरान इनकम टैक्स टीम को उससे जुडे सबूत मिले हैं। एक मुनीम का लैपटाप जौली से टीम ने जब्त किया है। टीम के साथ आरएएफ है। स्थानीय पुलिस को इस मामले से दूर रखा गया है। सीओ सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि इनकम टैक्स टीम के जनपद में आने की सूचना तो मिली थी, लेकिन इनकी आमद नहीं हुई है। वहीं यह भी नहीं पता कि कितने दिन इनकम टैक्स टीम यहां छापेमारी जारी रखेगी।