मुजफ्फरनगर: एसएसपी नें कईं थानाध्यक्ष व चौकी प्रभारी बदले
LP Live, Muzaffarnagar: जनपद के एसएसपी विनीत जायसवाल ने कई थानाध्यक्षों व चौकी प्रभारियों को बदल दिया है। अब नई मंडी थाना प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह चौहान बनाए गए। मंसूरपुर थाना प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह रावत बनाए गए है, जो भोपा में तैनात थे। नया भोपा थाना प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार सैनी बनाए गए हैं, यह नई मंडी में तैनात थे। सब इंस्पेक्टर शेर सिंह को चरथावल से महिला थाना भेजा गया है। सब इंस्पेक्टर धर्मवीर सिंह पुलिस लाइन से चरथावल गए। सब इंस्पेक्टर सुखबीर सीओ पेशी बुढ़ाना से महिला थाना गए।सब इंस्पेक्टर नीरज यादव पुलिस लाइन से बुढ़ाना थाना, सब इस्पेक्टर श्रीपाल सिंह डायल 112 से थाना बुढ़ाना, सब इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह छपार से नगर कोतवाली आये, जितेंद्र सिंह दलपत चौकी से रुड़की चौकी कोतवाली आये, अखिलेश चौधरी रुड़की चौकी से खालापार चौकी आये, जयवीर सिंह खालापार चौकी से जानसठ दलपत गए, सब इंस्पेक्टर जेवर सिंह पुलिस लाइन से शाहपुर भेजे गए, सुनील कसाना SSI कोतवाली से कस्बा खतौली इंचार्ज, देवा सिंह शेरपुर चौकी से अस्पताल कोतवाली इंचार्ज बने, दीपक मावी अस्पताल चौकी से शेरपुर इंचार्ज बने, गजेंद्र सिंह खतौली कस्बे से SSI पुरकाजी थाना बने, रघुराज सिंह SSI पुरकाजी से कोतवाली SSI बनाए गए हैं।