गुडविल सोसायटी की पुष्प प्रदर्शनी से महका मुजफ्फरनगर

LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर के एसडी पब्लिक स्कूल जूनियर विंग कैंपस में गुडविल सोसायटी के सौजन्य से प्रकृति की सार्थकता को समाज के सामने रखने तथा प्रकृति संरक्षण के लिए जनता जनार्दन में प्रेरणा पैदा करने की दृष्टि से पुष्प प्रदर्शनी का कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसकी अध्यक्षता गुडविल सोसायटी के अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल ने की तथा संचालन सोसाइटी के सचिव होतीलाल शर्मा ने किया। राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी आईएएस एवं गुडविल सोसायटी के राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर आरके भटनागर पूर्व आईएएस इस आयोजन के मुख्य अतिथि रहे।
इस दौरान डॉ. एसएससी कुलश्रेष्ठ चेयरमैन श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेज, पूर्व विधायक अशोक कंसल, उद्योगपति राकेश बिंदल एवं भीम कंसल, सीओ सिटी आयुष विक्रम सिंह, राजधानी क्षेत्र दिल्ली से पधारे सूर्यकांत शुभचिंतक के एल गुप्ता एवं सोशल गुरु संजय भाई इस प्रदर्शनी आयोजन के अति विशिष्ट अतिथि रहे। पुष्प प्रदर्शनी का सभी ने भ्रमण किया। कार्यक्रम की दर्शकों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की और प्रकृति प्रेमी समूह ने अपने अपने निवास और कार्यस्थल से विभिन्न प्रकार के पौधे पहुंचा कर इस कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की। इस कार्यक्रम के संयोजक मनोज जैन, एलजी मनोहर लाल कालरा, दिनेश गर्ग, सतीश गोयल, अंकुर गर्ग, मनोज बाटला, देवराज पवार, पीयूष अग्रवाल, राजेंद्र साहनी, राजीव जैन, लोकेश चन्द्रा, रामकुमार तायल, बृजमोहन, बीएम गुप्ता, एलके मित्तल एसपी अग्रवाल, मुकेश अरोरा, अनिल गोपाल गर्ग, अवनीश संदीप दास, अजय सिंघल, डॉ गिरीश मोहन सिंघल, राजेश गोयल किरण सिटी, संदीप अग्रवाल, सत्य प्रकाश मित्तल, अशोक बंसल, दिनेश मोहन, ललित अग्रवाल, बहोरन लाल, डॉ विवेक कुमार, गिरिराज महेश्वरी, हर्षवर्धन जैन, कीमती लाल जैन, मोहनलाल मित्तल, नरेश शर्मा इंजीनियर, पीके गुप्ता, प्रदीप शर्मा, कृष्ण कुमार बंसल, सतीश मित्तल, शिवचरण गर्ग, विनोद सिंघल आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजक मंडल के साथ-साथ सहयोगी अजय जिंदल, अरविंद राठी, डॉक्टर अरुण अरोरा, डॉक्टर हिरदेश, डॉ गिरीश कुमार, निरंकार स्वरूप मूलचंद रिजॉर्ट्स राजन अग्रवाल, राजीव जैन, राकेश बिंदल, सतीश चंद्र जैन, शरद सिंगल, सुशील अग्रवाल, विशाल हैप्पी की भूमिका सराहनीय रही ।
