शैक्षिक मंडलीय प्रतियोगिता में मुजफ्फरनगर बना चैंपियन
LP Live, Muzaffarnagar: बालक-बालिका शैक्षिक मंडलीय प्रतियागिता में मुजफ्फरनगर जिले की टीम के खिलाड़ी चैंपियन रहे, जिन्हें जनपद स्तर पर भी प्रोत्साहित किया गया। प्रधानाचार्यों ने चैंपियन ट्राफी डीआइओएस को सौंपी।
25वीं बालक-बालिका शैक्षिक मंडलीय प्रतियोगिता शामली में 16 से 18 अक्तूबर तक राष्ट्रीय किसान इंटर कॉलेज शामली में हुई थी। इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में संयुक्त शिक्षा निदेशक सहारनपुर मंडल सहारनपुर राणा शहस्त्रांसु कुमार सुमन, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार श्रीवास एवं जिला विद्यालय निरीक्षक शामली जेएस शाक्य की राष्ट्रीय किसान इंटर कॉलेज शामली के प्रधानाचार्य लोकेंद्र कुमार के नेतृत्व में तीन दिवसीय प्रतियोगिता में मुजफ्फरनगर ऑल ओवर चैंपियन रहा है। इस प्रतियोगिता में जूनियर बालिका वर्ग में राष्ट्रीय इंटर कॉलेज शाहपुर अपने-अपने वर्ग में चैंपियन रहा और बालक वर्ग में छोटू राम इंटर कॉलेज से मोहम्मद ओवैस चौधरी, श्रीदेवी मंदिर कन्या इंटर कॉलेज खतौली से रिया बालिकाओं में चैंपियन रही। वहीं सीनियर बालक वर्ग में मोहम्मद शोएब त्यागी, जय हिंद इंटर कॉलेज चरथावल चैंपियन रहे। इस प्रतियोगिता में टीम मैनेजर प्रमोद कुमार, एनएफसी प्रभारी प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज मेहलकी, प्रसाद प्रजापति, जया त्यागी, सत्यकाम तोमर, डॉ राहुल कुशवाहा, वाकर हुसैन, बबीता राणा, मनोज कुमार, समीर चौधरी, अक्षय कुमार, रवि कुमार, मुकेश कुमार, अंजू पाल, राहुल राणा आदि का सहयोग रहा।