उत्तर प्रदेशसाहित्य- कला संस्कृति,अध्यात्म
श्री विश्वकर्मा पांचाल कांवड सेवा शिविर का समापन
LP Live, Muzaffarnagar: श्री विश्वकर्मा पांचाल मानव सेवा संस्थान के तत्वावधान में चल रहे कावड़ सेवा शिविर का गुरुवार को समापन हुआ। कांवड यात्रा के दौरान शिविर में समाज सहित अन्य लोगों ने सेवाएं की। इस दौरान कांवड़ियों को भोजन, जल आदि के वितरण के साथ मैडिकल सुविधाएं दी गई। शिविर को सफल बनाने में बिशम्बर सिंह पांचाल, मांगेराम पांचाल, विजेंद्र पांचाल, सुरेंद्र पांचाल, अमर पांचाल, प्रमोद कुमार,अमिष पांचाल, राजकुमार पांचाल, सुरेश धीमान, ठा. जीत सिंह, सतपाल पाल, विवेक शर्मा, पवन वर्मा आदि का योगदान रहा।