उत्तर प्रदेशशिक्षा
मतदाता जागरूकता के लिए बच्चों ने दिखाई कला
LP Live, Muzaffarnagar: जड़ौदा स्थित होली चाइल्ड पब्लिक में सोमवार को एक वोट देश के लिए कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें स्वीप के अंतर्गत मतदाता जागरूकता करते हुए छात्र- छात्राओं ने विशेष कलाकृति बनाई। इस दौरान छात्र-छात्राओं के मतदान की शपथ भी दिलाई।
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ बाल कल्याण समिति के सदस्य डा. राजीव कुमार व प्रधानाचार्य प्रवेंद्र दहिया ने किया। इसमें मतदाताओं से अपील की गई कि 19 अप्रैल का रखना ध्यान, जरूर करना मतदान। कार्यक्रम में बच्चों ने मतदान करने, अधिक से अधिक मतदान के लिए कलाकृति बनाई, जिसकी सरहाना हुई। कार्यक्रम में धीरज बालियान, आजाद सिंह, अमरीश कुमार, नितिन बालियान व मनोज त्यागी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।