शिक्षिका रीना सिंह राज्य आईसीटी अवार्ड से हुई पुरस्कृत
LP Live, Muzaffarnagar: जिला शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान मुजफ्फरनगर में डाइट प्राचार्य संजय कुमार रस्तोगी के द्वारा शिक्षिका रीना सिंह को राज्य आईसीटी अवार्ड से पुरस्कृत किया गया। रीना सिंह प्राथमिक विद्यालय भैंसी 2 विकास क्षेत्र खतौली में प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। पिछले कई वर्षों से वे अपने विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी और आईसीटी से संबंधित कार्यों को करवाती रहती हैं। किसी प्राइवेट विद्यालय की भांति ही इनके विद्यालय में बच्चे कंप्यूटर, प्रोजेक्टर, स्मार्ट टीवी पर पढ़ते हैं। इन्होंने कुछ बच्चों की एक टीम बनाई है, जो कंप्यूटर में पारंगत है तथा अन्य आईसीटी संबंधी कार्यों में दक्ष है। यह राष्ट्रीय आय एवं छात्रवृत्ति आधारित परीक्षा की नोडल भी है और इन्होंने अधिक संख्या में बच्चों के फॉर्म भरवाए तथा व्हाट्सएप व गूगल मीट के माध्यम से उनकी ऑनलाइन तैयारी भी करवाई, ताकि मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति प्राप्त हो सके। इन्हें 2019 में राज्य अध्यापक पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त भी इनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए इन्हें समय-समय पर जिलाधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा अन्य अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।