ऑनलाइन पढ़ाई से पूजा को मिली यूपीपीएससी में सफलता

LP Live, Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की उच्च शिक्षा विभाग के तहत राजकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए हुई परीक्षा में जनपद की पूजा ने सफलता का परचम लहराया है। पूजा ने घर पर ही रहकर आनलाइन पोर्टल के माध्यम से परीक्षा की तैयारी की, जिसके बाद उन्हें उत्तर प्रदेश में पहली रैंक मिली। इस उपलब्धि पर उनके ससुराल से लेकर मायके तक खुशी का माहौल है।
मूल रूप से जानसठ के गांव शक्ति निवासी पूजा की शादी तीन वर्ष पूर्व तितावी के गांव बुड़ीना कला में रजत बालियान से हुई थी। रजत शाहपुर स्थित पंजाब नेशनल बैंक में कर्मचारी है। पूजा ने बताया कि शादी के बाद उन्हें भी सरकारी सेवा में अच्छे पद पर जाने की ललक हुई, जिसके बाद उन्होंने घर पर ही रहते हुए आनलाइन कक्षाएं ज्वाइंन की। उन्होंने बताया कि ससुराल के कामकाज के साथ पति के सहयोग से उन्होंने आनलाइन पढ़ाई कर उत्तर प्रदेश लोक सेवा की परीक्षाएं दी। उच्च विभाग के लिए हुई परीक्षा में उन्हें अच्छी सफलता मिली। उन्होंने बताय कि उत्तर प्रदेश में पहली रैंक आने पर रिश्तेदार सहित अन्य परिचित बधाई दे रहे हैं। उनके पति रजत लाटियान ने बताया की पूजा काफी मेहनती है। उन्हें विश्वास था कि आनलाइन पढ़ाई के दम पर वह इस परीक्षा का निश्चित ही पास करेंगी।
