पुलिस व पीआरडी जवानों ने रन फॉर यूनिटी दौड़ में दिखाया उत्साह
LP Live, Muzaffarnagar: लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती सोमवार को राष्ट्रीय अखंडता दिवस के रूप में मनाई गयी। इस मौके पर पुलिस विभाग, पीआरडी जवान, क्रीड़ा विभाग सहित विभिन्न शिक्षण संस्थानों ने रन फोर यूनिटी दौड़ कार्यक्रम मैं उत्साह के साथ भाग लिया।
एसएसपी विनीत जायसवाल के नेतृत्व में सोमवार को रन फोर यूनिटी दौड़ का आयोजन हुआ। रन फोर यूनिटी दौड़ को एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव ने रिजर्व पुलिस लाइन ग्राउंड स्थित मंच से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रन फोर यूनिटी दौड पुलिस लाइन से शुरू होकर सिविल लाइन से रेलवे रोड से प्रकाश चौक से सदर बाजार होते हुए मालवीय चौक से महिला थाने के सामने से पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में समाप्त हुई। रन फोर यूनिटी दौड़ में पुलिस माडर्न स्कूल के छात्र-छात्राओं, पुलिसकर्मियों एवं खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम दौड़ समाप्त होने के पश्चात सभी प्रतिभागियों को रिफ्रेशमेंट वितरित किया गया। इस दौरान एसपी क्राइम प्रशांत कुमार प्रसाद, एसपी ट्रैफिक कुलदीप सिंह, एएसपी आयुष विक्रम सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
युवा कल्याण अधिकारी ने पीआरडी जवानों को दिखाई हरी झंडी
सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर संघ युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वावधान में रन फोर युनिटी दौड़ का आयोजन किया गया। युवा कल्याण अधिकारी विशाल कुमार ने नेतृत्व में पीआरडी जवानों ने इस दौड़ में प्रतिभाग किया। दौड़ का शुभारंभ विकास भवन हुआ। इसमें पीआरडी जवान विकास भवन से मीनाक्षी चौक, शिवचौक, महावीर चौक होते हुए विकास भवन पर पहुंचे। इसके अलावा स्पोर्ट्स स्टेडियम में शाम के समय उप क्रीड़ाधिकारी हरफूल सिंह के नेतृत्व में खिलाड़ियों ने दौड़ लगाई।