अंतराष्ट्रीय एथलीट खिलाड़ी प्रियंका पंवार के पिता बोले, सरकार ने किया बेटी के साथ भेदभाव
मुजफ्फरनगर के शुकतीर्थ में 11 जून को आ रहे यूपी के मुख्यमंत्री से मिलेंगे पिता शिवकुमार पंवार


LP Live, Muzaffarnagar: अंतराष्ट्रीय एशियन खेल 2014 में गोल्ड पदक विजेता एथलीट खिलाड़ी प्रियंका प्रवार के पिता शिवकुमार पंवार ने प्रदेश सरकार पर वादे पूरे नहीं करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि प्रियंका पंवार को उत्तर प्रदेश सरकार ने अन्य खिलाड़ियों की तुलना में धनराशि का चैक भी कम दिया। उन्हें डिप्टी एसपी के लिए चयन करने के बाद पुलिस विभाग में नौकरी नहीं दी गई। इस समस्या को लेकर आगामी 11 जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर बात रखी जाएगी।

मुजफ्फरनगर के एक रेस्टोरेंट में सोमवार को एशियन खेलों में गोल्ड जीतने वाली एथलीट खिलाड़ी प्रियंका पंवार के पिता शिवकुमार पंवार भारसी ने पत्रकार वार्ता की। इस दौरान शिवकुमार पंवार ने कहा कि पूर्व की यूपी सरकार ने जो वादे गोल्ड मेडल विजेता खिलाड़ी प्रियंका पंवार से किए थे, वह पूरे नही हुए हैं। अब वर्तमान सरकार भी वादे पूरे करने के लिए ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि प्रियंका पंवार के घर के बाहर पक्की सड़क नही बनवाई गई। उनके पिता ने कहा कि उन्हें डिप्टी एसपी 2016 में चयन किया था, लेकिन उन्हें पुलिस अधिकारी बनाने की प्रक्रिया आगे नहीं कराई गई। भेदभाव कर आयकर विभाग में इंस्पेक्टर बनाया गया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने उन्हें 30 लाख रुपये का चैक दिया था, जबकि दूसरे खिलाड़ियों को 50 लाख रुपये के चैक दिए गए। इस दौरान उन्होंने कहा कि 11 जून को शुकतीर्थ में सीएम योगी आएंगे, जिनके सामने यह समस्या रखी जाएगी। पत्रकार वार्ता में उनके साथ नवराज्य निर्माण महासंघ के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
