उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन में विकास राठी को मिली जिम्मेदारी


LP Live, Muzaffarnagar: मुजफरनगर के पूर्व क्रिकेटर विकास राठी को उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें उत्तर प्रदेश की अंडर 16 क्रिकेट टीम का मैनेजर नियुक्त किया गया है। यूपीसीए (UPCA) के सीईओ ने उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा।
मुजफ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशक मनोज पुंडीर ने बताया कि संयुक्त सचिव विकास राठी ग्वालियर में होने वाले अंडर 16 विजय मर्चेट ट्राफी में उत्तर प्रदेश टीम के मैनेजर होंगे। उत्तर प्रदेश की टीम ग्वालियर में गुजरात, हरियाणा, आसाम, मणिपुर और उड़ीसा के विरुद्ध अपने मैच छह दिसंबर से खेलेगी । इस ट्राफी के नाक आउट मैच अहमदाबाद में होंगे। विकास राठी को 28 नवंबर को कानपुर में रिपोर्ट करने को कहा गया है। उन्हें इस जिम्मेदारी पर मुजफ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों भूपेंद्र यादव, संजय शर्मा, रोहित चौधरी, कुशल पाल सिंह, भीम कंसल, ओमदेब सिंह, अजय जैन, श्रीएश वर्मा ,आशीष भटनागर, इंदर माथुर, संजय चौधरी ,योगेंद्र सिंह अरशद मोहमद ,रोहन त्यागी आदि ने बधाई दी।
