अन्य राज्यअपराधउत्तर प्रदेशट्रेंडिंगराज्यसाहित्य- कला संस्कृति,अध्यात्म

दिल्ली-दून हाइवे पर मुस्लिम कर रहा था पंडित भोजनालय का संचालन, जांच हुई तो कांवड़ से पहले होटल बंद

नई मंडी थाने में दर्ज है पंडित भोजनालय के संचालक सनव्वर सहित पांच के खिलाफ रिपोर्ट

– यशवीर महाराज के पहचान बताओ अभियान व पुलिस जांच में हुआ खुलासा

LP Live, Muzaffarnagar: कांवड़ यात्रा से पहले एक बार फिर मुजफ्फरनगर में हिंदू देवी-देवताओं के नाम से संचालित हो रहे होटल संचालकों की पहचान के लिए अभियान चल गया है। यहां दिल्ली-देहरादून हाईवे पर पचेंडा के पास पंडित शुद्ध वैष्णों भोजनालय को कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले ही बंद करा दिया गया। गुरुवार को पंडित भोजनालय बंद होने के साथ कारीगर तक गायब हो गए। इसका कारण यही है कि वहां पंडित नाम लिखकर मुस्लिम होटल का संचालन कर रहा था। इसके साथ ही होटल के कारीगर ने अपना नाम गोपाल बताया, जबकि जांच में आधार कार्ड में  तजम्मुल  निकला।  उधर नई मंडी पुलिस ने भोजनालय संचालक एवं पार्टनर सनव्वर सहित नामजद पांचों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश डाल रही है, लेकिन अभी तक इन सबका सुराग नहीं मिला। बंद होने के पीछे का कारण यह है कि

पिछले एक सप्ताह से योग साधना आश्रम बघरा के स्वामी यशवीर महाराज द्वारा कांवड़ यात्रा के मद्देनजर पहचान बताओ अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत कांवड़ मार्ग पर संचालित होटलों, ढाबों एवं दुकानदारों को दुकान के बाहर नेम प्लेट, संचालक और स्टाफ का नाम लिखने को कहा जा रहा है। अधिकांश दुकानदार इसका पालन भी कर रहे हैं लेकिन अब तक के जांच में हिंदू  के नाम पर मुस्लिम द्वारा होटल संचालन का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं मुस्लिम स्टाफ अपना खुद का पहचान छिपाकर हिंदू बता रहे हैं। हिंदू भोजनालय का संचालक मुस्लिम सनव्वर द्वारा किया जा रहा था। भोजनालय पर कार्यरत मैनेजर धर्मेन्द्र भारद्वाज द्वारा पहचान बताने पर उसके साथ मारपीट भी की थी। इस मामले में नई मंडी पुलिस ने सनव्वर सहित पांच के खिलाफ दो दिन पूर्व रिपोर्ट भी दर्ज की थी। उधर गुरुवार को पंडित भोजनालय बंद मिला  और कारीगर गायब।

 नई मंडी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षनई मंडी कोतवाली क दिनेशचन्द्र बघेल ने बताया कि नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिशें दी जा रही है। शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उधर यशवीर महाराज का कहना है कि हमारा काम सिर्फ पहचान बताने को लेकर है जिससे कि कांवड़ यात्रा के दौरान किसी का कांवड़ खंडित और धर्म भ्रष्ट न हो, जबकि कुछ जेहादी इन्हीं कामों में लगे हुए हैं। उनका कहना है कि जिला पुलिस प्रशासन को इस मामले को गंभीरता से लेने की जरूरत है।

 

पैंट उतरवाने की कोशिश का आरोप लगाने वाला गोपाल भी निकला मुस्लिम: गुरुवार को एक और नया मामला निकलकर आया। पंडित भोजनालय पर कार्य करने वाले जिस कारीगर ने अपना नाम गोपाल बताया था और हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा जबरन पैंट उतारने की कोशिश करने का आरोप लगाया था, पुलिस जांच में वह खुद मुस्लिम निकला। आधार कार्ड में  गोपाल के बजाए उसका नाम तजम्मुल निकला। पुलिस उसे भी तालाश करने में जुटी हुई है।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button