गोचर महाविद्यालय को हराकर फाइनल में पहुंची श्रीराम कालेज की टीम
आज श्री राम कॉलेज के मैदान में होगा फाइनल क्रिकेट मुकाबला
LP Live, Muzaffarnagar: श्रीराम कालेज में चल रही पांच दिवसीय मां शाकम्भरी विश्वविद्यालय सहारनपुर की अंतरमहाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता के बेहद रोमांचक मुकाबले में गोचर महाविद्यालय रामपुर मनिहारन को हराकर श्रीराम कालेज ने फाइनल में अपनी जगह बना ली। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला आज श्रीराम कालेज मुजफ्फरनगर तथा एसडी पीजी कॉलेज, मुजफ्फरनगर के बीच होगा।
श्रीराम कालेज में चल रही पांच दिवसीय अंतरमहाविद्यालय क्रिकेट पुरूष वर्ग प्रतियोगिता के चौथे दिन के मैच का शुभारंभ श्रीराम कालेज के निदेशक डा. अशोक कुमार ने किया। शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि टूर्नामेंट में शुक्रवार को सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। पहला सेमीफाइनल मुकाबला एसडी कालेज मुजफ्फरनगर तथा डीएवी कालेज बुुढाना के बीच खेला गया। डीएवी कालेज बुढाना ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 142 रन बनाए। मैच में कादिर ने 49 रनों की शानदार पारी खेली। जवाब में एसडी कालेज की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर शानदार जीत दर्ज की । एसडी कालेज मुजफ्फरनगर की तरफ से विवेक ने सर्वाधिक 58 रनों की शानदार पारी खेली। डीएवी कालेज बुढाना के अभिषेक ने विपक्षी टीम के तीन विकेट झटके। दूसरा सेमीफाइल मुकाबला श्रीराम कालेज मुजफ्फरनगर तथा गोचर महाविद्यालय रामपुर मनिहारन, सहारनपुर के बीच खेला गया । इसमें टास जीतकर गोचर महाविद्यालय रामपुर मनिहारन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.2 ओवरो में मात्र 67 रन ही बनाए। जवाब में रनों का पीछा करने उतरी श्रीराम कालेज की टीम ने बडी आसानी से बिना कोई विकेट खोये 5वें ओवर में लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लिया तथा 10 विकेट से मैच में शानदार जीत हासिल कर फाइनल में अपनी जगह बनाई। इस अवसर पर श्रीराम कालेज के आईक्यूएसी समन्वयक डा. विनीत कुमार शर्मा ने सेमी फाइनल मुकाबले जीत फाइनल में खेलने वाली टीमों का उत्साहवर्द्धन किया तथा आशा व्यक्त की सभी खिलाडी कल होने वाले फाइनल मुकाबले में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर करेंगे।