11 स्टार मुजफ्फरनगर टीम 8 विकेट से बनी विजेता


LP Live, Muzaffarnagar: चौधरी चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में शुक्रवार को सीनियर अंतर जिला कॉर्पोरेट क्रिकेट लीग टूर्नामेंट सीजन 4 खेला गया। इसमें मैच में स्पोर्ट एक्स मेरठ को 8 विकटो से हराकर 11 स्टार मुजफ्फरनगर की टीम फाइनल में पहुंच गई।
एसएफडीएवी के वार्षिकोत्सव में एसडीएम ने बढ़ाया छात्रों का मनोबल

टूर्नामेंट सचिव गौरव सिद्धार्थ ने बताया कि मैच की शुरूआत टास जीत कर 11 स्टार ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। इसमें मेरठ की टीम 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर मात्र 168 रन ही बना सकी। मेरठ की टीम के बल्लेबाज सन्नी भाटी ने शानदार 91 रनों की पारी खेली, रवि ने 39 रन, सुकांत ने 17 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया। वहीं, बल्लेबाज दहाई आकड़ा नही छू पाया। मुजफ्फरनगर टीम की तरफ से गेंदबाज दिग्विजय राजपूत और लविश खोरीवाल को दो-दो विकेट प्राप्त किए। इसके बाद 11 स्टार मुजफ्फरनगर की टीम 169 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र दो विकेट के नुकसान पर यह लक्ष्य हासिल कर लिया और यह मैच आसानी से 8 विकेटो से जीत लिया। मुजफ्फरनगर के बल्लेबाज रितेश बंसल के शानदार शतक बनाने हुए 108 रन बनाए। अचल के 25 रन, राकेश ठाकुर ने नाबाद 21 रन और मुदित ने नाबाद 11 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया। मेरठ के गेंदबाज शोभित त्यागी और रुपेश रवि को एक-एक विकेट मिला। मैच में शानदार शतक बनाने वाले रितेश बंसल को मैन ऑफ द मैच दिया गया। बेस्ट बालर दिग्विजय ठाकुर, बेस्ट बल्लेबाज रवि और फाइटर आफ द मैच मेरठ के सनी भाटी रहे। मैच के दौरान अंपायर आदिल रजा जैदी और अमन रहे। स्कोर्र सनी रहे। मैच के दौरान मयूर गर्ग, जितेंद्र शर्मा, सूरज बलियान, विवेक, वरुण आदि मौजूद रहे।
