शिक्षा

बच्चों में छिपी प्रतिभा को पहचाने अभिभावक: आईपीएस आयुष विक्रम सिंह

LP  Live, Muzaffarnagar:  नगर के आवास विकास कालोनी स्थित एसएफ डीएवी पब्लिक स्कूल में वार्षिक समारोह का आयोजन हुआ। इसमें छात्रों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। अतिथियों ने बच्चों के हुनहर की तारीफ की और अभिभावकों बच्चों में छिपी प्रतिभा को बाहर लाने में मदद करने की बात कही।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सीओ सिटी एवं आइपीएस अधिकारी आयुष विक्रम सिंह ने द्वीप प्रज्जवलित कर किया। प्रधानाचार्य अनिल कुमार मोहन ने मुख्य अतिथि का सम्मान चिन्ह एवं शाल ओढ़ाकर स्वागत किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना, राजस्थानी डांस व पंजाबी सांग पर भंगड़े की प्रस्तुति दी। कक्षा तीन के छात्रों ने पृथ्वी बचाओ के ऊपर नाटक प्रस्तुत किया। इसके बाद सीओ सिटी आयुष विक्रम सिंह ने विद्यालय के मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सभी बच्चों के अन्दर एक खास प्रतिभा छिपी होती है। माता- पिता उसे पहचाने और अपने बच्चे की दूसरे से तुलना ना करें। उसे अपनी प्रतिभा को निखारने में सहयोग दें। इस दौरान उमा रानी, पम्मी रानी, चंद्रशेखर राणा, एमपी सिंह, मनोज कुमार आदि उपस्थित रहे।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button