बूट कैंप के जरिए युवाओं को कराई प्रोडेक्ट प्रमोशन की समझ
LP Live, Muzaffarnagar: एमजी वर्ल्ड विजन स्कूल में यंग माइंड्स एंटरप्रेन्योरशिप बूट कैंप का आयोजन हुआ। इसमें छात्र-छात्राओं में उद्यमिता और नवाचार को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य स्टाल लगाकर प्रोडेक्ट की प्रस्तुतिकरण के लिए प्रोत्साहित किया गया।
बिजनौर सांसद ने किया शुभारंभ
बूट कैंप का शुभारंभ बिजनौर सांसद चंदन चौहान और प्रबंध समिति सदस्य समाजसेवी सतीश गोयल, भीमसैन कंसल, प्रधानाचार्या डा. मृणालिनी अनंत ने संयुक्त रूप से किया। इस कैंप में टाय ट्रेन, तंबोला, हॉट एयर बैलून, हॉर्स राइडिंग, कैमल राइडिंग और मिकी माउस, बाउंसी बच्चों के आकर्षण का केंद्र रहे। स्कूल बैंड जेनिथ की शानदार धुनों ने सभी का मन मोह लिया। लकी ड्रा विजेताओं को आकर्षक उपहार प्रदान किए गए।
प्रधानाचार्य डा. मृणालिनी अनंत ने आत्मनिर्भरता का संदेश दिया कार्यक्रम में प्रधानाचार्या डा. मृणालिनी अनंत ने कहा कि इस बूट कैंप का प्रयोजन छात्रों को आत्मनिर्भर और अग्रणी बनाना है। यह उन्हें भविष्य में अपने करियर और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में मदद करेगा। स्किल हब मैस्काट क्लब द्वारा आयोजित इस गतिविधि में सभी अध्यापकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विद्यालय प्रबंधन ने भविष्य में भी इस तरह के और कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई ताकि छात्रों को नई-नई संभावनाओं का अनुभव कराया जा सके।