उत्तर प्रदेश
मुज़फ्फरनगर विकास प्राधिकरण में जेई को मिले नियुक्ति पत्र
LP Live, Muzaffarnagar: मुज़फ्फरनगर विकास प्राधिकरण में बुधवार को अवर अभियंताओं को नियुक्ति पत्र दिए गए। डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी, मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष कविता मीणा, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निर्वाल, एमएलसी वंदना वर्मा ने मुजफ्फरनगर के चार अवर अभियंताओं को नियुक्ति पत्र दिए। इस दौरान बेगराजपुर निवासी रवि कुमार पुत्र जगपाल सिंह, राजीव कुमार पुत्र राजवीर सिंह, छपार निवासी सोहनवीर पुत्र केशोराम, शामली के जलालाबाद निवासी गोविंद राम पुत्र मेघराज को नियुक्ति पत्र दिया। इस दौरान सीडीओ संदीप भागिया, नगरपालिका चेयरमैन मीनाक्षी स्वरूप, मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण सचिव आदित्य प्रजापति, अपर मुख्य अधिकारी पवन गोयल आदि भी मौजूद रहे।