देश
कोहरे की चादर में लिपटा आधा भारत, जाने मौसम विभाग की यह चेतावनी
23 दिसंबर तक घने कोहरे का अनुमान, अलर्ट किया गया जारी

LP Live, Desk: सर्दी के साथ कोहरा कहर बरपाने लगा है। ग्रेटर नोएड़ा में मंगलवार की सुबह कोहरे से जबरदस्त हादसा हो गया है। उधर मौसम विभाग ने पहले ही देश के कई राज्याें के लिए अलर्ट जारी किया है। राष्ट्रीय मौसम पुर्वानुमान केंद्र एवं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने पांच दिनों के लिए घना कोहरा पड़ने की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, सिक्कीम सहित अन्य प्रदेशों में पांच दिन घने कोहरा पड़ने का अनुमान जताया है। यह अनुमान 20 दिसंबर से 23 दिसंबर तक जताया गया है।
मौसम विभाग ने कोहरे के कारण यातायात पर असर पड़ने की बात कही है। हालाकि कोहरे का असर बड़े स्तर पर दिखाई दे रहा है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली सहित आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार को धूप भी नही निकली, जिस कारण ठंड भी बढ़ गई है।
कंफर्म कर ले अपनी ट्रेन और फ्लाइट
घने कोहरे के चलते इन दिनों रेलवे यातायात, हवाई यातायात पर भी भारी असर पड़ने लगा है। यात्री अपनी ट्रेन और फ्लाइट का कंफर्म कर लें, क्याेंकि ट्रेनें भी अपने निर्धारित समय से घंटे लेट हो रही है। वहीं एयरपोर्ट से उड़ाने भी प्रभावित हो गई है।
