बाक्सर अजय कुमार ने अंतरराष्ट्रीय इंडो-नेपाल चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक


LP Live, Desk: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेले गए इंडो-नेपाल चैंपियनशिप में अजय कुमार ने भारत को बाक्सिंग में गोल्ड मेडल जीताकर देश के साथ उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया है। स्वण पदक जीतकर गांव पहुंचने पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।

जानसठ क्षेत्र के गांव सादपुर निवासी अजय कुमार ने भारत का परचम लहराया है l अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नेपाल में खेले गए इंडो-नेपाल चैंपियनशिप में भारत को बाक्सिंग में गोल्ड मेडल जीताकर अपने माता- पिता शकुंतला देवी एवं ओंकार सिंह तथा ग्रामवासियों का सपना साकार किया है l अजय कुमार ने अभी हाल ही में पिछले वर्ष के अंतिम माह दिसंबर में राष्ट्रीय स्तर पर खेले गए हरियाणा राज्य के रोहतक में सिल्वर पदक जीता था और उसके पश्चात इंडो-नेपाल चैंपियनशिप में उनका नाम चयनित होने पर नेपाल के रहने वाले निश्चल गुरुनि को 67 किलोग्राम भार में हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है l अजय कुमार के कोच नसीम अहमद ने बताया कि उन्होंने इस सफलता के लिए निरंतर प्रशिक्षण एवं बाक्सिंग से संबंधित गुर प्राप्त सिखाए जा रहे थे। अजय कुमार वर्तमान में बाक्सिंग के साथ-साथ स्नातक की भी पढ़ाई कर रहे हैं l उनके बड़े भाई कविंद्र कुमार सूचना निदेशालय में तैनात है। मेडल जीतकर घर पहुंचे अजय कुमार का उनके गांव में जोरदार स्वागत हुआ। बाक्सर अजय कुमार ने बताया कि वह अपने लिए सत्र की इससे बेहतर शुरुआत की उम्मीद नहीं कर सकते थे। पहला अंतरराष्ट्रीय गोल्ड मेडल से उनका हौंसला बढ़ा है।
