LP Live, Muzaffarnagar: ग्राम हाशमपुर निवासी पैरालंपिक खिलाडी प्रीतिपाल 24वां जन्मदिन उल्लास से मना। पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान सहित अनेकों भाजपाई खिलाडी को बधाई देने पंहुँचे। इस अवसर पर डॉ. मनोज पाल, मटोर प्रधान ओम प्रकाश पाल सहित समाज के अन्य लोगों ने पहुंचकर प्रीति पाल को आशीर्वाद दिया।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने दिए 1,31,000 रूपये :पेरिस पैरालम्पिक गेम्स में देश का परचम लहराते हुए दो कांस्य पदक जीतने वाली गांव हाशमपुर निवासी महिला धावक प्रीतिपाल के आवास पर शनिवार से रविवार तक बधाई देने वालो का ताँता रहा। रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयन्त चौधरी के बाद रविवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान, भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री किसान मोर्चा अमित राठी, भाजपा नेता अरुण शर्मा सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ प्रीतिपाल के आवास पहुचे। उन्हें प्रतीक चिन्ह भेट कर सम्मानित किया और 24वें जन्मदिन केक काटकर व भाजपा परिवार की ओर 1 लाख 31 हज़ार की नकद धनराशि देते हुए जन्मदिन धूमधाम से मनाया। पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने कहा दो कांस्य पदक विजेता प्रीतिपाल को जल्द की प्रदेश सरकार की और से सरकारी नौकरी दी जाएगी।