पुलिस भर्ती पेपर लीक का प्रयास फेल, शामली का निकला माटरमांइड
यूपी एसटीएफ ने झांसी में दो आरोपियों को पकड़ा। पुलिस भर्ती पेपर लीक के प्रयास में लगे थे। एक आरोपी नौ सेना में चयन होने पर ट्रेनिंग ले चुका था। शामली से जुड़े हैं तार।


LP Live, Lucknow: शनिवार और रविवार को होने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आयोजित पुलिस आरक्षी परीक्षा में सेंध लगाकर पेपर लीक करने के प्रयास में लगे गिरोह को यूपी एसटीएफ ने पर्दाफाश हुआ है। टीम ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है, मोनू कुमार निवासी ग्राम बडी रामकौर, थाना कांधला, शामली और रजनीश रंजन निवासी अमोर मोड, जनपद नालंदा, बिहार को गिरफ्तार किया है। इनके पास से टीम ने एक स्कार्पियों कार, एक फारच्यूनर कार, 10 अदद एडमिट कार्ड की छायाप्रति, तीन मोबाइल, दो आधार कार्ड मय ड्राइविंग लाइलेंस कब्जे में लिए हैं। यह दोनों आरोपी झांसी में पुलिस लाइन के पास दबोचे गए हैं।
ऐसे बिछा पकड़ने का जाल
सूचना के आधार पर राज कुमार मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक, फील्ड यूनिट, नोएडा के पर्यवेक्षण तथा नवेन्दु कुमार, पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ फील्ड यूनिट, नोएडा के नेतृत्व में उप निरीक्षक अक्षय पीके त्यागी एसटीएफ नोएडा की टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी। इसी दौरान एसटीएफ फील्ड यूनिट नोएडा को 15 फरवरी को ज्ञात हुआ कि शामली के गांव रामपुर निवासी मोनू कुमार उक्त परीक्षा से संबंधित पेपर लीक कराकर अपने गैंग के साथी के साथ परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों से पैसा लेकर उनको पेपर पढवाने के लिए झांसी के पुलिस लाइंस के सामने से होते हुए निकलने वाला है। इस सूचना को विकसित करने के बाद एसटीएफ नोएडा की टीम ने कार्यवाही करते हुए झांसी की क्राईम टीम को लेकर पुलिस लाइन के पास पहुंचकर चैकिंग के दौरान घेराबंदी करके व्यवसायिक दक्षता का परिचय देते हुए उपरोक्त दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया।

नौ सेना में रह चुका आरोपी मोनू
यूपीएसटीएफ ने जानकरी दी, गिरफ्तार मोनू मोनू कुमार उर्फ मोनू गुर्जर ने पूछताछ पर बताया उसकी उम्र लगभग 30 साल है तथा वह बीए पास है। बताया, वर्ष 2010 में इंटर पास करके भारतीय नौ-सेना में भर्ती हुआ था, और उसने उड़ीसा चिलका में टेªनिंग की थी और टेªनिंग के दौरान छुटटी पर आया था और फिर वापस नौकरी पर नही गया था। बताया कि इसके बाद उसने वर्श 2015 में बी0ए0 में प्रवेष लिया था और साथ ही मुखर्जी नगर में एसएससी की तैयारी कोचिंग में करने लगा था तथा कोचिंग के दौरान ही उसकी मुलाकात
मोनू पंडित, जो परीक्षा में धांधली के कार्यो में संलिप्त था और जनपद मथुरा का रहने वाला है, से हो गयी थी। मोनू कुमार उर्फ मोनू गुर्जर भी मोनू पंडित के साथ मिलकर प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली करने में शामिल हो गया था।
