उत्तर प्रदेश

मुजफ्फरनगर में प्रदूषण बोर्ड की बड़ी कार्रवाई, पांच औद्योगिक इकाइयां सील

हिंडन नदी को दूषित करने पर टिहरी पल्प और मैग्मा इंडस्ट्रीज अनिश्चितकालीन बंद, बेगराजपुर में 3 अन्य औद्योगिक इकाइयों पर लगी सील

LP Live, Muzaffarnagar:  वायु और जल प्रदूषण को लेकर मुजफ्फरनगर में बड़ी कारवाई हुई है। माघ मेले के दृष्टिगत  हिंडन को दूषित होने से बचाने के लिए  क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के निरीक्षण में मुजफ्फरनगर की दो बड़ी इकाइयों से बड़ी मात्रा में दूषित जल प्रवाह नालों के रास्ते हिंडन नदी में होता पकडा गया है। बोर्ड के अधिकारियों ने एसा करने वाली टिहरी पल्प एंड पेपर व मैग्मा इंडस्ट्रीज को सील कर बंद करा दिया है। इसके अलावा तीन औद्योगिक इकाइयां वायु प्रदूषण फैलाने पर बंद की गई है।

 

सीधा नाले में छोड़ा जा रहा था केमिकल युक्त पानी

क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम रात में कई पेपर मिल और अन्य इकाइयों का निरीक्षण करने पहुंची। भोपा रोड स्थित टिहरी पल्प एंड पेपर मिल में निरीक्षण हुआ। इस दौरान वहां इटीपी प्लांट तो लगा मिला, लेकिन रात में इकाइ से निकलने वाला कैमिकलयुक्त पानी सीधा नालों में प्रवाहित होता पाया गया। इसकी जांच की गई तो नालों में छोड़े जा रहे दूषित पानी की सीओडी 6000 पाई गई, जबकि मानक अनुरूप 250 होनी चाहिए थी। इसके अलावा बेगराजपुर स्थित मैग्मा इंडस्ट्रीज के निरीक्षण में भी टीम को जल प्रदूषण फैलता मिला। वहां से दूषित जल को सीधा नालों में प्रवाह कर हिडंन नदी की अविरल धारा को दूषित किया जा रहा था। मैग्मा इंडस्ट्रीज को भी तत्काल प्रभाव से बंद कराया गया है।

बेगराजपुर में वायु प्रदूषण में तीन इकाइयां सील

क्षेत्रीय प्रदूषण बोर्ड के अधिकारी अंकित सिंह ने बताया कि वायु गुणवत्ता खराब होने के चलते बुधवार काे  बेगराजपुर में निरीक्षण हुआ। निरीक्षण के दौरान टीम को तीन औद्योगिक इकाइयों में वायु प्रदूषण मिला। निरीक्षण के बाद खतौली की गुरुदेव इंजीनियरिंग, बेगराजपुर में सुमन इंडस्ट्रीज और पमियम इंडस्ट्रीज को सील किया गया है।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button