बोर्ड परीक्षा से पहले DIOS के लिए आई नई कार


LP Live, Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश माध्यमिक बोर्ड परीक्षा से पहले बोर्ड के अधिकारियों ने जिला स्तर पर सुविधाएं बढ़ाकर डीआईओएस (DIOS) को बड़ा तौफा दिया है। उत्तर प्रदेश के पांच से अधिक डीआईओएस (DIOS) के साथ मुजफ्फरनगर के डीआईओएस राजेश श्रीवास के लिए भी चमचमाती नई कार भेजी गई है। नई बूलेरो कार से अब डीआईओएस राजेश श्रीवास विद्यालयों का निरीक्षण करेंगे, वहीं बोर्ड परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों पर अधिकारी व स्टाफ का भ्रमण होगा।

विभाग में 2018 से नहीं था वाहन: मुजफ्फरनगर के डीआईओएस विभाग में वर्ष 2018 से विभाग के अधिकारी के पास विभाग का अपना वाहन नहीं था। कार की समय अवधि समाप्त होने के बाद उसे निलाम कर दिया गया था। भ्रमण, निरीक्षण और अन्य कार्यों के लिए ठेका प्रथा पर निजी कार लगाई हुए थी, जिसके लिए विभाग से प्रति महीने भूगतान होता था। मंगलवार को डीआईओएस कार्यालय में नई कार पहुंचने पर मिठाई वितरित की गई, वहीं विभाग के पूर्व चालक को भी अपने ही कार्यालय में वापस बुलाया गया, जो विभाग में वाहन नहीं होने पर कलेक्ट्रेट में सेवा दे रहे थे। डीआईओएस राजेश श्रीवास ने बताया कि मुख्यालय से सीधा वाहन भेजा गया है, जिसका लाभ विभागीय कार्यों में मिलेगा। गोपनीयता भी बनी रहेगी।
