अन्य राज्यउत्तर प्रदेशउत्तराखंडपंजाब

रेल यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें, शालीमार ट्रेन रद्द

LPLive, desk: रेल यात्रियों के लिए आने वाले दिनों में परेशानी रहेगी। जम्मू रेलवे ट्रैक व स्टेशन के मरम्मत कार्य की वजह से 17 जनवरी तक शालीमार मलानी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। गाजियाबाद से जम्मू के लिए शालीमार मलानी इकलौती ट्रेन है। इस ट्रेन में बड़ी तादाद में मेरठ, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, सहारनपुर के दैनिक यात्री भी सफर करते हैं। इसके रद्द रहने से दैनिक यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी होेगी। नॉर्दर्न रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि जम्मू में रेलवे स्टेशन व ट्रैक के मरम्मत की वजह से कुछ ट्रेनों को पूरी तरह रद्द करने का निर्णय लिया गया है तो उधर से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों को रूट बदलकर चलाया जा रहा है। 18 जनवरी से ट्रेन यथावत चलेंगी। इसके अलावा मुजफ्फरनगर से होकर चलने वाली अन्य दो ट्रेनों को लेकर भी यात्री परेशान है। मुजफ्फरनगर के दैनिक रेल यात्री संघ के अध्यक्ष धनश्याम भगत ने बताया कि मुजफ्फरनगर से शालीमार एक्सप्रेस सहित तीन ट्रेनों का संचालन रेलवे ने बाधित किया है। दिल्ली आने-जाने वाले यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ेगी।

 

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button