उत्तर प्रदेशशिक्षा

CDO और BSA ने परिषदीय स्कूल के दिव्यांग बच्चों को किया पुरस्कृत

LP Live, Muzaffarnagar:  चरथावल बीआरसी पर मंगवलार को परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले दिव्यांग बच्चों का सम्मान समारोह एवं अंग्रेजी ग्रामर पुस्तक का निशुल्क वितरण कार्यक्रम हुआ। इस दौरान अधिकारियों ने बच्चों की प्रतिभा पहचाने का भी प्रयास किया, जिसके बाद उन्हें पुरस्कृत किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सीडीओ संदीप भागिया व बीएसए संदीप कुमार, बीईओ चरथावल, समेकित शिक्षा, एसआरजी, एआरपी आदि ने संयुक्त् रूप से किया। कार्यक्रम में प्रतिभागी दिव्यांग बच्चों व उनके अभिभावक, एसएमसी सदस्यों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान मानसिक विकलांग में प्राथमिक विद्यालय नंबर 1 के तृष्णा, बिरालसी से कक्षा तीन के छात्र निपुण, दृष्टिबाधित में चरथावल नंबर 1 से उज्जवल, कंपोजिट खांजापुर के कक्षा 2 में प्रियांशु जैन से मानसिक विकलांग द्वारा वर्णमाला वाचन, मानसिक विकलांग कक्षा 5 प्राथमिक विद्यालय किशनपुरा से राजन द्वारा उल्टे अक्षरों को सीधा पढ़ना, शबा से अस्थि विकलांग कंपोजिट सैदपुर कला द्वारा उल्टे हाथ से लिखना, ऋषभ (बौना) द्वारा प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर द्वारा पढ़ना एवं लिखना, उर्वशी द्वारा मूक बधिर कंपोजिट दहचंद से गणित के सवाल हल किए जाने का डेमो प्रस्तुत कराया गया। इसके अलावा अब्दुल आहद द्वारा अस्थि विकलांग प्राथमिक विद्यालय दधेडू खुर्द, वर्षा मानसिक विकलांग प्राथमिक विद्यालय बिरालसी नंबर 1, तृष्णा मानसिक विकलांग प्राथमिक विद्यालय बिरालसी, उज्जवल द्वारा दृष्टि विकलांग प्राथमिक विद्यालय चरथावल से कविता सुनाई गई। इसके अलावा अन्य बच्चों से भी गतिविधियों कराई गई। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं का सीडीओ व बीएसए ने मार्गदर्शन किया। अंत में छात्रों को सम्मानित भी किया गया।

बीएसए ने बदला स्कूलों का समय, अब इस समय खुलेंगे

 

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button