MDA की बड़ी कार्रवाई, एक दिन में चार अवैध कालोनियां ध्वस्त


LP Live, Muzaffarnagar/ Shamli: शामली जनपद में तेजी से विकसित की जा रही अवैध कालोनियों को मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण की टीम ने जेसीबी से ध्वस्त करा दिया। कालोनी में काटे गए प्लाट से लेकर बनाए गए भवन, सड़के उखड़वाई गई। टीम की कार्रवाई से हडकंप मच गया।

मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के विकास क्षेत्र शामली में उपाध्यक्ष कविता मीना के आदेशों पर मंगलवार को अवैध भू-स्वामी व प्लॉटिगकर्ताओं की जमीन पर ध्वस्त किया गया। इसमें वरूण मित्तल, संजू की शामली में आदर्श कालोनी, भैंसवाल रोड में लगभग 20 बीघा, योगेन्द्र सिंह की भैंसवाल रोड, आई हॉस्पिटल के सामने शामली में लगभग 10 बीघा, इकबाल सिद्दीकि की करनाल बाईपास थाना आदर्श मंडी रोड में लगभग 20 बीघा एवं राजूद्दीन, मासूम की डिफेन्स गार्डन फेज-2 के सामने लगभग 40 बीघा में तैयार कालोनी को जेसीबी से ध्वस्त किया गया। एमडीए उपाध्यक्ष के अनुसार वहां अवैध प्लॉटिंग के निर्माण, भवन और सड़कों को ध्वस्त किया गया। उपाध्यक्ष कविता मीना ने बताया कि प्लॉटिंग के विरूद्ध प्राधिकरण द्वारा पूर्व में नोटिस जारी किए गए थे, जिसमें चालानी कार्यवाही के उपरान्त पूर्व में ध्वस्तीकरण के आदेश निर्गत किए, लेकिन अवैध प्लॉटिंग के भू-स्वामियों द्वारा स्थल से अवैध प्लॉटिंग को नहीं हटाया गया था। इसके बाद मंगलवार को शामली में चार स्थलों पर लगभग 90 बीघा भूमि पर अवैध रूप से विकसित की जा रही कालोनी के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई है। कार्रवाई करने वाली टीम में अधिशासी अभियन्ता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता एवं प्राधिकरण टीम के साथ सम्बन्धित थाने का पुलिस बल मौजूद रहा।
