शिव चौक पर ट्रिपलिंग कर रहे बाइकर्स ने पुलिस कर्मी को दौड़ाया


LP Live, Muzaffarnagar: मुज़फ्फरनगर के शिव चौक पर ट्रैफिक पुलिस की चेकिंग के दौरान यातायात नियमों को तांक पर रख वाहन चलाने का अजीबो-गरीब मामला सामने आया। वंहा ट्रिपलिंग रोकने की कोशिश कर रहे ट्रैफिक पुलिसकर्मी को बाइक सवार युवकों ने दौड़ाया। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ट्रिपलिंग कर रही बाइक सवार हो कितना क्यों छूट गई है।

दरअसल शिव चौक पर यातायात पुलिस चेकिंग कर रही थी। ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने बाइक पर जा रहे तीन युवकों को रोकने का प्रयास किया, तो उन्होंने बाइक तेजी से दौड़ा दी। बाइक सवार के दुस्साहस को देखते हुए यातायात पुलिस का सिपाही बाइक सवार के पीछे भाग, लेकिन वह सिपाही से बचकर निकलने में कामयाब रहे। मामला सीसीटीवी में कैद हुआ, जिसमें आते हैं आप सिपाही उनके पीछे भागता हुआ दिखाई दे रहा है, गनीमत रही कि पुलिसकर्मी को इस दौरान चोट नहीं आई। इस घटना के बाद पुलिस ने चेकिंग अभियान और तेज कर दिया है। ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
