क्राइम
मुजफ्फरनगर में बड़ा हादसा होने से बचा, अनियंत्रित होकर मंदिर में घुसा ट्रक
LP Live, Muzaffarnagar: नई मंडी कोतवाली के अलमासपुर चौराहा स्थित मंदिर में मंगलवार सुबह तेज गति से आ रहा एक 10 टायरा ट्रक अनियंत्रित होकर घुस गया। ट्रक मंदिर के बाहर लगी पूजा सामग्री की दुकान को तोड़ता हुआ मंदिर में घुस गया। इससे मंदिर का गेट और दीवार भी टूट गयी। गनीमत रहीं कोई जनहानि नहीं हुई। मुजफ्फरनगर का अलमासपुर चौराहा काफी भीड़भाड़ वाला इलाका है। पुलिस ट्रक को निकलवाने में लगी है, ताकि जाम की स्थिति से बचा जा सके। पुलिस घटना को सुबह 4 बजे की बता रही है।