पूर्व विधायक की रोलिंग मिल में टैक्स चोरी
प्रदेश जीएसटी विभाग ने किया सर्वे, 24 लाख का वसूला टैक्स
LP Live, Muzaffarnagar: पूर्व विधायक नूर सलीम राणा उर्फ पप्पू राणा की अमन रोलिंग मिल में करोड़ों के माल को प्रशासन की नजरों से छिपाकर खरीदा और बेचा गया है। बिना लिखापढ़ी के ही माल बेचकर लाखों रुपये की जीएसटी चोरी भी खूब की गयी। यह खुलासा तब हुआ, जब उनकी जीएसटी जमा करने का ब्यौरा और लेनदेन संदिग्ध मिला। मुजफ्फरनगर जीएसटी विभाग की एसआइबी विंग ने 24 घंटे से अधिक अमन रोलिंग मिल में जांच की तो सवा करोड़ का माल अघोषित पकड़ा गया। टीम ने 45 लाख रुपये की जीएसटी चोरी तय कर मौके पर जुर्माना जमा करा लिया।
नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के संधावली में अमन रोलिंग मिल पर जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने सर्वे किया। वस्तु एवं कर विभाग (जीएसटी) की एसआईबी विंग के ज्वाइंट कमिश्नर जेएस शुक्ला के नेतृत्व में एसआईबी के उपायुक्त विवेक मिश्रा ने 24 घंटे से अधिक सर्वे किया। टीम को मिल में एक करोड़ रुपये से अधिक का अघोषित माल मिला, जो लेखा लेखा पुस्तकों में दर्ज नहीं था। जीएसटी विभाग के उपायुक्त विवेक मिश्रा ने बताया कि लंबी जांच के बाद मिल संचालक पर 24 लाख रुपये का जीएसटी चोरी में जुर्माना लगाया गया है, जो मौके पर ही जमा कराया गया है। यह मिल पूर्व विधायक नूर सलीम राणा की है। मिल के क्रय-विक्रय पर आगे भी नजर रहेगी।