36 छात्रों को मिला मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना का लाभ
मुजफ्फरनग नवीन मंडी समिति में आयोजित सम्मान समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य डा. वीरपाल निर्वाल ने किया।
LP Live, Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर मुजफ्फरनगर नवीन मंडी समिति के तत्तवावधान में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें कृषि की पढ़ाई से जुड़े छात्र-छात्राओं को सम्मानित करते हुए उन्हें कृषि क्षेत्र में उत्कृट कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति याेजना में छात्र-छात्राओं को नकद धरराशि पुरस्कार भी दिया गया। किसान भी पुरस्कृत किए गए।
मुजफ्फरनग नवीन मंडी समिति में आयोजित सम्मान समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य डा. वीरपाल निर्वाल ने किया। इसके बाद छात्र-छात्राओं के लिए चल रही जलकल्याणकारी योजनाओं को बताया गया। इस अवसर पर कृषि से जुड़े छात्रों को मनोबल बढ़ाने के लिए उन्हें कृषि क्षेत्र में पढ़ाई के बाद मिलने वाले करियर के विकल्प बताए गए। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल सिंह, मंडी समिति के सचिव सुरेंद्र शर्मा आदि ने संयुक्त रूप से छोटू राम कृषि महाविद्यालय के कृषि विषय के 36 छात्रो को सम्मानित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री छात्रवृति योजना के अंतर्गत प्रत्येक छात्र को 36 हजार का चेक एवं खेत-खलिहान, अग्नि-दुर्घटना के अंतर्गत पांच किसानो को 70 हजार के चेक सहायता धनराशि के रूप मे दिए गए। कार्यक्रम में भाजपा नेता अंचित मित्तल, अनुराग आदि मौजूद रहे।